अगले WTC Final 2025 तक आधी टीम इंडिया हो जाएगी ‘बूढ़ी’, क्या BCCI के पास है बदलाव का प्लान?
Team India Succession Plan For Next WTC Cycle: टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) की नई साइकिल के तहत पहला इम्तिहान जुलाई में वेस्टइंडीज में होगा. दोनों देशों के बीच 12 जुलाई से 2 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. WTC की तीसरी साइकिल का फाइनल लॉर्ड्स 2025 में खेला जाएगा. जब तक ये साइकिल खत्म होगी, तबतक भारतीय टेस्ट टीम के प्लेइंग-XI में शामिल होने वाले आधे खिलाड़ियों की उम्र 36 साल से अधिक हो जाएगी. इसमें से कुछ तो 38 साल को पार कर जाएंगे. यानी आधी टीम इंडिया बूढ़ी हो जाएगी. ऐसे में बीसीसीआई के पास क्या बदलाव का कोई प्लान तैयार है?WTC Final 2025
भारत ने पहली दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मोटे तौर पर दो कप्तानों विराट कोहली, रोहित शर्मा की अगुआई में खेली. दोनों टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में तो सफल रहे. लेकिन, चैंपियन नहीं बना पाए. अब WTC की तीसरी साइकिल (2023-25) का आगाज होने जा रहा. टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज जुलाई में वेस्टइंडीज में खेलेगी. WTC की तीसरी साइकिल जून 2025 में जाकर खत्म होगी. तबतक भारतीय टेस्ट टीम के प्लेइंग-XI में शामिल कई खिलाड़ी 36 साल से ज्यादा के हो जाएंगे. इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं. ऐसे में सवाल ये है कि कबतक ये दोनों टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे? रोहित के बाद कौन होगा अगला टेस्ट कप्तान? क्या बीसीसीआई के पास बदलाव का प्लान है तैयार? (BCCI)WTC Final 2025
अगला WTC Final जून 2025 में खेला जाएगा. तब तक भारतीय टेस्ट टीम के दो अहम खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और ऑफ स्पिनर आर अश्विन 38 साल के हो जाएंगे. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी 37 बरस पूरे कर लेंगे. वहीं, विराट कोहली भी 36 साल के हो जाएंगे. मोहम्मद शमी भी 34 साल के हो जाएंगे. यानी मोटे तौर पर देखें तो आधी टीम इंडिया बूढ़ी हो जाएगी. हो सकता है इसमें से कुछ खिलाड़ी संन्यास ले लें. ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा? -WTC Final 2025
बड़ा सवाल विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर है. ये दोनों कब तक टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे. कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम में सचिन तेंदुलकर की जगह ली थी. वो सचिन की तरह नंबर-4 पर बैटिंग करते हैं और 5 नंबर पर भी कई बार बल्लेबाजी कर चुके हैं. लेकिन, अब कई युवा खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें से एक श्रेयस अय्यर हैं. वहीं, शुभमन गिल को भी मध्य क्रम में आजमाया जा सकता है. वो भी चार नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. -WTC Final 2025
श्रेयस अय्यर फिटनेस से जूझ रहे हैं. उनकी हाल ही में बैक सर्जरी हुई है और इस साल दिसंबर से पहले वो शायद ही टेस्ट क्रिकेट खेल पाएं. मोटे तौर पर 2 खिलाड़ी तैयार हैं. लेकिन, सबकुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि विराट कब तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं और क्या वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने वर्कलोड को सीमित करके टेस्ट करियर को लंबा करना चाहते हैं.WTC Final 2025
अब सवाल ये है कि भविष्य में कौन टेस्ट कप्तान बन सकता है? बीसीसीआई के सामने विकल्प के रूप में कौन से खिलाड़ी हैं? गुजरात टाइटंस को हार्दिक पंड्या ने जिस तरह अपनी कप्तानी में आईपीएल में सफल टीम बनाया है, उसे देखते हुए ही पंड्या को टी20 में रोहित का उत्तराधिकारी बनाया गया. वो वनडे में भी जल्द इसी रोल में नजर आ सकते हैं. बशर्ते उनकी फिटनेस साथ दे. लेकिन, भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन होगा? ये तस्वीर साफ नहीं. -WTC Final 2025
पिछले साल दिसंबर में कार हादसे में चोटिल होने से पहले ऋषभ पंत एक विकल्प थे. शुभमन गिल भी रेस में शामिल हैं. लेकिन, अब तक विदेशी दौरों पर उन्हें परखा नहीं गया है. जसप्रीत बुमराह भी पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में कप्तानी कर चुके हैं. वो कप्तानी करना भी चाहते हैं और उनके पास उम्र भी है. लेकिन, हाल ही में उनकी बैक सर्जरी हुई है और वो ये देखना अभी बाकी है कि वो तीनों फॉर्मेट का वर्कलोड सह सकते हैं या नहीं. ऐसे में बीसीसीआई को जल्द से जल्द रोहित के डिप्टी के रूप में ऐसे खिलाड़ी की पहचान करने की जरूरत है, जो लंबे वक्त तक ये जिम्मेदारी निभा सकता है. -WTC Final 2025
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी अगले WTC Final तक 37 साल के हो जाएंगे. दोनों को पिछली WTC साइकिल के दौरान टीम से ड्रॉप किया गया था और दोनों ने कमबैक किया. पुजारा और रहाणे दोनों को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम में जगह मिल जाएगी. लेकिन, कई युवा खिलाड़ी हैं, जो घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर अपना दावा ठोक चुके हैं. इसमें अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. जो इंडिया-ए, रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे. वहीं, तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी उम्मीदें जगाई हैं. -WTC Final 2025
Cricket news | Click here👈 |
Home page | Click here👈 |